प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. Monthly Income का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागरिकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से पेंशन मिलती है. इस स्कीम में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये एकमुश्त निवेश कर सकता है
यह 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेशक 60 साल के होते ही पेंशन प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं, वहीं सरकार की ओर से इस स्कीम में कुछ संशोधन भी किए थे। जिसके तहत साठ वर्ष या इससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए ब्याज दरों में बदलाव हुआ था। प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना सीनियर सिटीजंस ( PMVVY Scheme For Senior Citizen ) के लिए एक अहम स्कीम है, जिसमें मासिक पेंशन ( Monthly Pension ) का विकल्प के तौर पर सीनियर सिटीजंस को दस साल तक गारंटीड पेंशन मिलती है। इस योजना को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है। इस योजना की परिपक्वता अवधि दस साल है। दिया जाएगा। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से इस योजना को छूट दी गई है
एकमुश्त करना होता है निवेश
ये एक वनटाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है. इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन के लिए आपको 1,62,162 रुपये का निवेश करना होगा. इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. जिसमें आपको 10 साल तक 9250 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. वहीं खास बात ये है कि आपके द्वारा निवेश की गई पूरी रकम 10 साल बाद आपको वापस कर दी जाती है. इसमें पेंशन प्लान के कई ऑप्शन हैं. आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर पेंशन ले सकते हैं. लेकिन एक बार सलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को नहीं बदला जा सकता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के दौरान बेची गई बीमा योजना को, नियम और शर्तों के अनुसार, पेंशन की गारंटीकृत दरों की समीक्षा की जाएगी और वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में यह निर्णय लिया जाएगा कि उस वर्ष की गारंटीकृत दर कितनी होगी।
Current Pension Rate :
• Yearly : 7.66
• Halfly : 7.52
• Quarterly : 7.45•
Monthly: 7.40
Example :
Term: 10Years
Sum Assured: 1500000
Single-Premium: 1500000
Pension :
Monthly: 9250
On Death: 1500000
क्या है इस योजना के लाभ
अगर किसी पेंशनधारी की मौत हो जाती है तो लाभार्थी को योजना की रकम वापस कर दी जाएगी
स्कीम में मिनिमम एंट्री एज 60 साल है. यानी 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है. एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है.
अगर पालिसीधारक पूरे पालिसी अवधि अर्थात 10 साल तक जीवित रहता है तो उसके द्वारा चुनी गई अवधि (मासिक / तिमाही / छमाही / वार्षिक) के अंत में पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
• मृत्यु लाभ:
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के 10 साल के भीतर होती है तो उसके नॉमिनी को खरीदी मुल्य वापस कर दी जाएगी।
• सरेंडर मूल्य:
यह पॉलिसी आपको पालिसी अवधि के दौरान गंभीर परिस्थितियों में समयपुर्व सरेंडर की अनुमति देती है। यहाँ पर गंभीर परिस्थितियों का अर्थ आपको या आपके (पति/पत्नी) को किसी प्रकार की कोई क्रिटिकल/टर्मिनल बीमारी से है। ऐसी परिस्थिति में आप पालिसी सरेंडर कर सकते हैं और आपको खरीदी मुल्य की 98% राशि वापस मिल जाएगी।
•
लोन:
पॉलिसी के तहत 3 साल पूरा होने पर लोन सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत आप अधिकतम खरीदी मुल्य की 75% राशि लोन ले सकते हैं.
वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए, लोन पर लागू होने वाली ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है
• टैक्स लाभ:
आयकर 1961 की धारा 80C के इस योजना के तहत जमा की गई राशि करमुक्त है। हालांकि जमा हुई राशि से अर्जित ब्याज पर आपको आयकर देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करने की जरूरत पड़ती है. सीनियर सिटीजन ऑनलाइन भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do के लिंक का इस्तेमाल करना होगा.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश के लिए आपको फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करवाने होंगे. पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/fr/register?ref=53551167
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/lv/register?ref=W0BCQMF1
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/de-CH/register?ref=W0BCQMF1
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.