महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023(Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi)

MSSC: आप भी खुलवाना चाहती हैं महिला सम्‍मान बचत पत्र खाता तो जानिए हर सवाल का जवाब, ताकि न रहे कोई कन्‍फ्यूजन

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023: सरलता से पढ़ें इसके बारे में और करें फायदा!!

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है | ब्याज दर, नियम, और फायदे | Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को पैसे जमा करने पर बढ़िया ब्याज दर वाली नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना। इसमें आपको किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस FD से ज्यादा ब्याज मिलती है और टैक्स छूट भी। इस लेख में हम जानेंगे कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है? इसकी ब्याज दर (interest rate) क्या है? इसमें अकाउंट खोलने के नियम और शर्तें क्या हैं?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 एक आर्थिक योजना है जो भारतीय महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वाधीनता प्रदान करना है ताकि वे अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकें। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एक खाता खोलने की सुविधा प्रदान की जाती है जहाँ वे नियमित निवेश कर सकती हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना भारत सरकार की नई लघु बचत योजना है। कोई भी भारतीय महिला या लड़की के लिए इसका अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें जमा किए गए पैसों पर 7.50% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है।

कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक इस अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं। 2 साल तक आपका पैसा जमा रहता है और 2 साल के बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज के साथ इकट्ठा पैसा वापस मिल जाता है।31 मार्च 2025 तक कभी भी इसका अकाउंट खुलवाया जा सकता है और ज्यादा ब्याज दर का फायदा उठाया जा सकता है। अकाउंट खुलवाते समय ही पूरा पैसा एक साथ जमा करना पड़ता है।

बीच में ब्याज दरें बदलने पर Mahila Samman Bachat Patra पर नहीं पड़ेगा असर

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जितनी भी लघु बचत योजनाएं संचालित की जाती है उन सब की नई ब्याज दरें तिमाही के पहले घोषित कर दी जाती है लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र में ऐसे किसी भी बदलाव का असर ब्याज दर पर नहीं पड़ेगा। इस बचत पत्र में आपको पूरे 2 साल की अवधि तक 7.5% हिसाब से ब्याज दर मिलेगी। इसका मतलब है कि आप की जमा राशि पर आपको निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलेगी। जो आपके लिए सेविंग करने का एक बेहतर अकाउंट होगा।

कैसे खुलवा सकते हैं खाता?

MSSC अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको‍ किसी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की शाखा में जाना होगा. यहां आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म-1 भरना होगा. साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स की कॉपी और अन्‍य जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स देने होंगे.

प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर के क्‍या हैं नियम?

अगर खाताधारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या उसकी मौत हो जाए तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट खाता खुलवाने की छह महीने बाद बंद कराया जा सकता है. लेकिन इस स्थिति में ब्याज दर में 2% कम करके पैसा वापस मिलता है. ऐसे में 5.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिले

क्या जरूरत पड़ने पर, बीच में पैसे निकाल सकते हैं

  • जी हां, अकाउंट खुलवाने की तारीख से 1 साल पूरे होने के बाद, आप अपनी शुरुआत में जमा किए गए पैसों का 40% तक निकाल सकते हैं।
  • कुछ अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों में भी अकाउंट को बीच में बंद कराने की अनुमति है। जैसे कि, खाताधारक (Account Holder) महिला या लड़की की मौत हो जाने पर, उसे गंभीर बीमारी हो जाने पर या अभिभावक की मौत हो जाने पर। ऐसी स्थिति में अकाउंट बीच में बंद कराने पर भी पूरी ब्याज (7.5%) के हिसाब से मिलेगी।
  • अकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद, आप जब चाहें तो बिना कारण के भी अकाउंट को बीच में भी बंद करा सकते हैं। लेकिन, बिना किसी अनिवार्य कारण के खाता बंद कराने पर ब्याज में 2% की कटौती करके पैसा वापस मिलेगा। यानी कि 7.5% की बजाय सिर्फ 5.5% की दर से ब्याज मिलेगी।
  • Mahila Samman Bachat Patra Yojana का उद्देस्य
  • इस योजना का मुख्य उद्देस्य है, महिला और बालिका का कल्याण करना। हमारे देश की महिलाओं के अंदर बहुत सारी कला भरी हुई है। तो वह महिलाएं इस योजना के माध्यम से अपना पैसा निवेश कर भविष्य के लिए अच्छा पैसा सेविंग कर सकती है।
  • महिला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने इस योजना के अंतर्गत सालाना ब्याज दर 7.5% रखा है जो अन्य योजनाओ से काफी अधिक है। इस योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाकर 2 साल तक अपना पैसा निवेश कर सकती है।
  • इस योजना में धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं है, क्योकि इस योजना का पूरा संचालन सरकार द्वारा किया जायेगा।

Related Posts

One thought on “महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023(Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *